Translate

Saturday, April 29, 2017

सुकमा और जम्मू-कश्मीर में हुए शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि गांधी भवन प्रांगण में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर अक्रॉस टाइम हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र के संवाददाताओं तथा समाजसेवी सलमान खान ने श्रद्धांजलि अर्पित की

शाहजहाँपुर।। सुकमा और जम्मू-कश्मीर में हुए शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि गांधी भवन प्रांगण में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर अक्रॉस टाइम हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र के संवाददाताओं तथा समाजसेवी सलमान खान ने श्रद्धांजलि अर्पित की । इसी सम्बन्ध में अक्रॉस टाइम्स के संपादक ज्ञान प्रकाश जी ने कहा की छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सी आर पी एफ के २५ जवानो में अलग अलग राज्यों के जवान शहीद हुए जो की एक मार्मिक व निंदनीय घटना है , जिस पर केंद्र सरकार से मांग है की ठोस कदम उठाये जाएँ,जो देश की शान कहे जाते हैं वीर जवान शहीद हुये है उनके परिवारों को आर्थिक सहायता व हर संभव मदद की जाये ! इसी श्रंखला में समाजसेवी सलमान खान ने कहा की भारत के जवान जिनकी वजह से हम चैन की नींद सोते हैं उन पर नक्सलियों द्वारा किये गए हमले तथा ऐसी समस्त घटनाये सत्ता पक्ष के लिए चिंतन का विषय है ! राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के भाग विद्यार्थी प्रमुख हर्षित गुप्ता"रामदास" ने एक वक्तव्य देते हुए कहा की समाज को आतंकबाद नक्सलबाद के खिलाफ खुद से खड़ा होना पड़ेगा यदि वीर जवान हमारी रक्षा करते हैं तो समाज का भी कर्तव्य है की हम उनके ऋण को चुकाएँ यूँ इसी तरह अगर जवान शहीद होते रहे तो हिंदुस्तान जल्द ही वीर विहीन भूमि हो जायेगा  कार्यक्रम में  भारतीय जनता युवा मोर्चा के शिक्षा प्रकोष्ठ शाहजहांपुर के जिला सयोजक लाला भरत श्रीवास्तव,  नरेंद्र कुमार सिंह,प्रवीण गौर, सर्वेश शुक्ल(छात्र नेता), रामकिशन, अंकुर सक्सेना, अनमोल सक्सेना, ज़रयाब शेख, असीम शेख, नीरज सिंह आदि अनेक समाजसेवी बंधू एवं पत्रकार बंधुओ ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिनेश चन्द्र दीक्षित
ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: