मोहम्मदी - प्रदेश सरकार जनता के हितो का ध्यान रखते हुए योजनाओ को पात्रो तक पहुचाने की बात कर रही है वही विकास खण्ड मोहम्मदी मे ही नही जनपद के लगभग प्रत्येक विकास खण्ड मे इन योजनाओ का संचालन सुचारू रूप से नही हो पा रहा है ।बताते चले सरकार द्वारा गरीबो ,बृद्धाओ एवं विधवाओ को मिलने वाली पेंशन के रूप मे सरकारी सहायता पात्रो को नही मिल पा रही है ।आनॅलाइन आवेदन करने के उपरान्त मूल आवेदन फार्म जमा करने के लिए कुछ निर्धारित सुविधा शुल्क देना होता है तभी कार्यवाही आगे बढती है ।पेंशन पा रहे लाभार्थियो की जाॅच मे भी हेरा फेरी कर दी जाती है ।पात्रो की पेंशन काट कर अपात्रो को उसका लाभ दिला दिया जाता है ।जिला समाज कल्याण अधिकारी की मनमानी के चलते दलालो के माध्यम से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।सुविधा शुल्क के दम पर यहाॅ अपात्रो की भल्ले भल्ले है वही पात्र योजना का लाभ पाने से वंचित है ।अधिकारियो के कार्यालय के चक्कर काटते काटते पेंशन के लिए व्यक्ति परेशान हो जाता है तब वह मजबूर होकर किसी दलाल के माध्यम से काम कराने को विवश हो जाता है इसी का पूरा फायदा दलाल लोग उठाते है ।यह दशा किसी एक विकास खण्ड की नही है ।जनपद के पन्द्रह ब्लाको मे समाजकल्याण विभाग का भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर देखा जा सकता है ।जनपद पर बैठे समाज कल्याण विभाग के बाबूओ के रहमो करम पर दलालो का बोलबाला चल रहा है ।यदि लाभार्थी स्वयं काम कराने के लिए जाता है तो कोई न कोई कागज कम बताकर उसे बापस भेज दिया जाता है ।पेंशन की जाॅच के नाम पर भी सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है सिर्फ प्रधान या फिर रोजगार सेवक से जानकारी लेकर उसकी इतिश्री कर दी जाती है ।कहीं कहीं यह भी देखने को मिलता है कि पेंशन पा रहे व्यक्ति को पेंशन का लाभ न मिल सके इसके लिए उसे मृतक धोषित कर दिया जाता है ।ब्लाक मोहम्मदी की तमाम ग्रामपंचायतो मे जानकारी के दौरान ग्रामीणो ने बताया कि प्रधान द्वारा ही ज्यादातर पेंशनो का किया जाता है दलाल को आगे करके प्रधान सीधी बात कर लेते है कि कुछ पैसा अभी देना होगा बाकी पैसा काम होने के बाद देदेना ।उसमे प्रधान भी कुछ हिस्सा पा जाते है ।जो पैसा नही दे सकता है उसका काम नही हो पाता है ।इस कार्यवाही मे लगभग पेंशन के रूप मे मिलने वाली आधी धन राशि खर्च हो जाती है ।जो लाभार्थी इतना नही करता है उसका काम नही हो पाता है ।मोहम्मदी ब्लाक के ग्राम भोगियापुर ,असौवा , रामपुर ,शाहपुर राजा, शाहपुर जागीर, अमृता पथेली , पिपरिया कप्तान ,मौठी खेडा , खिरिया मिश्र, पालचक , कचनार सहित लगभग सभी ग्रामपंचायतो मे पेंशन योजनाओ ,पारिवारिक लाभ योजना की जाॅच करायी जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Wednesday, April 19, 2017
सरकार द्वारा गरीबो ,बृद्धाओ एवं विधवाओ को मिलने वाली पेंशन के रूप मे सरकारी सहायता पात्रो को नही मिल पा रही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment