Translate

Saturday, April 15, 2017

उचितदर विक्रेताओ द्वारा राशन कार्डधारको के साथ मनमानी

मोहम्मदी - नगर से लेकर गाॅव तक उचितदर विक्रेताओ की दुकानो पर पर्वेक्षणीय अधिकारी / कर्मचारी नजर नही आते है ।जिसके चलते उचितदर विक्रेताओ द्वारा राशन कार्डधारको के साथ मनमानी की जाती है ।राशन आदि का वितरण कम मात्रा मे करना आम बात है ।निर्धारित तिथि पर वितरण न करके आगे दो चार दिन बाद वितरण किया जाना चर्चा का बिषय बना हुआ है ।जबकि वितरण निर्धारित तिथि पर न करने की सूचना सम्बन्धित अधिकारी अथवा कार्यालय को दी जानी चाहिए जो कि उचितदर विक्रेता द्वारा नही दी जाती है ।राशन कार्डधारको को परेशानी का सामना करना पडता है ।निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लगभग 70% उचितदर विक्रेताओ द्वारा लिया जा रहा है ।यह सब विभागीय अधिकारियो की मिलीभगत के चलते हो रहा है ।ग्रामीण कार्डधारको का कहना है कि यदि हम लोग अधिकारी के पास शिकायत कर आते है तो पैसा ले दे कर शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है ।इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि यह प्रकरण  हमारे संज्ञान मे  नही है इसकी जाॅच करायी जाएगी तथा दोषी व्यक्तियो पर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: