कानपुर। पूर्व पार्षद प्रकाश अग्निहोत्री के दबंग परिवारजनों ने पड़ोसी के ऊपर किया जानलेवा हमला। मामूली नाली विवाद को लेके पुलिस की मौजूदगी मे महिलाओं की घर से घसीट कर करी पिटाई। पुलिस के बीच बचाव करने पर दबंगों ने पुलिस को दी बद्दी बद्दी गलियां। दबंगो की दबंगई देखते अपनी जान बचाते नजर आए बजरिया के दरोगा साहब वा अन्य दो सिपाही। लगभग आधा दर्जन लोगों ने बीच रोड में दो महिलाओं व एक युवक की करी जमकर पिटाई। पिटाई के दौरान 2महिला वा एक युवक को आयी चोटे। बजरिया थाना क्षेत्र के ब्रह्म नगर के बीच वाले मंदिर की घटना
रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment