शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर शुक्रवार को समय करीब 10:30 बजे ट्रैक्टर नंबर अप 27 AX3768 जॉन डियर के चालक तुलसी कश्यप पुत्र राकेश कश्यप उम्र करीब 22 साल निवासी ग्राम भौती अपने परिवार व पड़ोसी करीब 30 से 35 आदमी औरतें बच्चे ट्राली में बैठाकर ग्राम भौती से गंगा स्नान करने के लिए ढाई घाट जा रहे थे मिर्जापुर से करीब 3 किलोमीटर ढाई गांव की तरफ चलने पर ट्रैक्टर के आगे आगे साइकिल वाला जा रहा था साइकिल वाले ने एकदम दाहिनी तरफ साइकिल को मोड़ दिया तुरंत ट्रैक्टर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए गए जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटने से बच गई लेकिन ट्रैक्टर में बैठे औरतें बच्चे सड़क पर गिरकर घायल हो गए जिन्हें तत्काल थाना पुलिस नें एंबुलेंस द्वारा सीएचसी जरियनपुर भिजवाया गया जिसके सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी जलालाबाद महोदय की बाईट ।
रिपोर्ट - आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment