कानपुर। जब दुनिया इक्कीसवीं सदी का सुनहरे ख्वाब बुन रही है तब भी कुछ ऐसे परिवार है जिनको आझाओ पर अन्ध विश्वास है जिसका खमियाजा शहर के लक्षमीपुरवा निवासी शकुन्तला देवी ने उनके घर के पड़ोस मे रहने वाले कीसी संजय नाम के ओझा ने महिला के नातिन को अपनी तंत्रिका विद्या से ठीक कर देने का दावा किया और डाक्टर से सम्पर्क करने के लिए परिवार को साफ मना कल दिया बाकी महिला नै कैमरे कै सामने खुद बयानी दी।
विकाश कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment