Translate

Monday, November 4, 2019

ये है। कानून के मुहाफिज दूसरो को नियम का देते है सबक खुद पालते नही


कानपुर । शहर की सडकों पर पुलिस महकमे के आला अफसर वाहन चालकों को याता यात नियम का पालन करने को लेकर दण्ड बतौर भारी जुर्मान ठोक देते है फिर वही नियम और कानून खुद पर क्यो अमल नही करते हमारे *जिला क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार* ने बताया कि ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि होमगार्ड हो या आरक्षी निकल पडते है बाइक लेकर सडकों पर चलिये वे तो छोटे कर्मचारी है पर दारोगा जी को कैसे समझाया जाए कि उनको बिना हेल्मेट लोग देख क्या कुछ नही कहते सवाल उन पर भी उठता है जो शासन मे बैठे सर्कुलर जारी कर देते है और जनता बस पिसती रहती है आपको हमने दारोगा सग सिपाही संग रोड पर दौड रही उस यू पी93 बी ए 8163 की पिक्चर भी दिखा दी निर्णय आला अफसरों को करना है इनके साथ क्या सलूक करते है ।

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: