Translate

Sunday, November 3, 2019

खनन माफियाओं ने सब इंस्पेक्टर को मारी गोली गोली सब इंस्पेक्टर के दाहिनी जांग से पार हो गई सब इंस्पेक्टर को पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया


आगरा।। थाना इरादतनगर में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दीया खनन माफियाओं ने बालू की ट्रॉली रोकने पर सब इंस्पेक्टर को मारी गोली गोली लगने से सब इंस्पेक्टर निशंक त्यागी को पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को पकडने के लिए दबिश दे रही है। रविवार को आगरा के इरादतनगर क्षेत्र मे सब इंस्पेक्टर निशंक त्यागी अवैध बालू और पत्थर के खनन की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रहे थे ।दरोगा निशंक त्यागी ने अपनी टीम के साथ सद्दुपुरा में पीपल रोड की ओर से आर रही बालू से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली को रोका लिया चालक से कागज दिखाने के लिए कहा गया तभी ट्रैक्टर चालक ने दारोगा पर तमंचे से फायर कर दिया तमंचे से फायर होने पर गोली निशंक त्यागी के दाहिनी जांघ को पार हो गई वह घायल होकर गिर गए। दोबारा उठकर चालक का पीछा करने की कोशिश की, खनन माफिया भाग खडे हुए। उन्हें आगरा के देहली गेट पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। निशंक त्यागी 2018 बैच के दरोगा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: