वादी ने कहा बलात्कार पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया
बिठूर । शिवली।शिवली थाना क्षेत्र के अरसदपुर में शौच से घर लौट रही हाथों से विकलांग तीन बच्चो की माँ के साथ गाँव ही के एक आवारा यूवक छोटे ने अपनी हवश का शिकार बना लिया। 100 डायल करने पर पहुची पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। हुआ यू गाँव ही का एक सीमान्त किसान कल्याण सिंह की 30 वषी पत्नी जो कि तीन बच्चो की माँ है शाम खेतो से शौच कर घर लौट रही थी कि पहले घात लगाए बैठे गाँव ही का छोटे ने जबरन मुंह काला किया।बाद पुलिस ने वादिनी को चिकित्सी निरिक्षण के लिए भेज दिया सूत्रो के मुताबिक कोतवाली शिवली पुलिस ने रपट लिखली पर विवेचना मे छोल माल करने के फिराक में बताई जाती है हाला कि आरोपी का मुंह काला किया गया पर सवाल उस अस्मत का जो लुट चुकी दोबारा वापस नही आ सकती
मधुकर राय संवाददाता बिठूर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment