दारोगा तीन सिपाही पर दुकानदार से मारपीट का आरोप
फ़िरोज़ाबाद।।कांग्रेस पार्टी से जुड़े आमिर अली ने बताया थाना दक्षिण क्षेत्र मौहल्ला गढ़ैया निवासी फुरकान नामक युवक की यही रोड पर परचून की दुकान है। सायं आये एक दारोगा व तीन सिपाही जिसमे एक सिपाही नशे में था यह कहते हुए कि अतिक्रमण कर रखा है दुकानदार से अभद्रता की, इसके साथ ही विरोध करने पर मारपीट करते हुए दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। इस दौरान एक चाय बेचने वाले बाबा पन्नालाल के हाथ में भी चोट आई। साथ ही बताया वे किसी और मामले में आये थे और उलझ यहाँ गए।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment