Translate

Sunday, August 27, 2017

47 ग्राम पंचायतों में सोलर लाइटो में सरकारी धन के गोलमाल

47 ग्राम पंचायतों में सोलर लाइटो में सरकारी धन के गोलमाल

लखीमपुर । मोहम्मदी खीरी।। जनपद की ब्लॉक पसगवाँ की 47 ग्राम पंचायतों में सोलर लाइटो में सरकारी धन के गोलमाल का मामला जांच में सामने आया है। बताते चलें जांच कराने के बाद c d o अमित सिंह बंसल ने इन ग्राम पंचायतों में तैनात रहे तेरा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दे दिया है। साथ ही इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई भी की जा रही है। जनपद के सभी विकासखंडो मैं सोलर लाइटों मैं जमकर लूट खसोट की गयी है । मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि पसगवाँ विकासखंड की ग्राम पंचायतो में लगाई गई सोलर लाइटो मैं सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुधीर कुमार शुक्ला ,गोविंद प्रसाद, अशोक कुमार ,देवेंद्र कुमार ,छोटेलाल, अजय भदौरिया, कमलेश तिवारी ,सौरभ प्रकाश, संजय सिंह, नेतराम मित्रा, सौरव सिंह, दिनेश चंद, संजीव श्रीवास्तव को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: