जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने नमामि गंगे जाग्रति होम गार्ड मोटर साईकिल रैली को किया हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया
फिरोजाबाद।।उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबद में 20 अगस्त को जिला मुख्यालय दवरई से जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने नमामि गंगे जाग्रति होम गार्ड मोटर साईकिल रैली को किया हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया जिला मुख्यालय स कोटला चुंगीे के हाईवे होते हुए तिलक इण्टर कालेज पर समाप्त हुई। जिसमें जिले के सभी होमगार्डो ने भड़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा मंडल अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र फिरोजाबाद
No comments:
Post a Comment