6 मोटरसाइकिलों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
देवरिया ।। पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मल्होत्रा द्वारा जनपद देवरिया में हो रही मोटरसाइकिल चोरी लूट को देखते हुए ।जिले में एक टीम गठित किया । जिसमें अपर पुलिस अधीक्षकए क्षेत्राधिकारी नगर संदीप सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नितीश कुमार श्रीवास्तव मय हमराही कर्मचारीगण के साथ क्षेत्र भ्रमण पर कसया ओवर ब्रिज पर पहुंचे वहा पर पहले से प्रभारी निरीक्षक रामपुर कारखाना मय हमराही कर्मचारीगण के साथ मौजूद थे, जो आपस में वाहन चोरी के सम्बन्ध मे विचार विमर्श के दौरान ही मुखबिर की सूचना मिली कि चार सक्रिय चोर जो दो पहिया व चार पहिया वाहन को चोरी करके बिहार ले जाकर बेचते हैं। आज उदयपुरा के बगीचे में दो पहिया वाहन लाकर बिहार बेचने के लिए ले जाने वाले हैं। इस सूचना पर पूरी टीम को तीन भागों में बाटते हुए मुखबिर के बताये हुए स्थान पर एकबारगी दविश दी गयी, जहां पर 06 मोटरसाइकिल व 04 व्यक्ति दिखायी दिये। पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा 02 मौके से फरार हो गये। नाम पता पूछने पर अपना नाम सत्यप्रकाश पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र रमाकान्त पाण्डेयए निवासी रामनाथ देवरियाए थाना कोतवालीए जनपद देवरियाए ,सोहन सैनी पुत्र जवाहर लाल मालीए निवासी दरैलाए थाना गुठनीए जनपद सिवानए बिहार बताये। वाहनों का पेपर मांगा तो दिखाने में असमर्थता जाहिर किये। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि उक्त सभी मोटरसाइकिलें चोरी की हैंए जिसे हमलोग बेचने हेतु बिहार ले जाने वाले थे और यह भी बताये कि हमलोग दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चोरी कर बिहार में ले जा कर बेच देते हैं तथा 9/10.08.2017 की रात्रि में आनन्द नगर मुसहरी रोडए थाना रामपुर कारखाना से एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन नं0 यूपी 52 डब्लू.0791 तथा 13/14.08.2017 की रात्रि में विशुनपुरा गांव से सिल्वर रंग की बोलेरो वाहन नं0 यूपी 52 एए.4269 को चोरी कर बिहार में ले जाकर बेच दिये तथा मिले रूपये आपस में हमलोग बांट लिये। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली मंे मु0अ0सं0 611/2017 धारा 41/411/414/467/468/471 में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों जेल भेज दिया गया ।
No comments:
Post a Comment