सिंथेटिक दूध के मामले में लखनऊ लैब में पास हुए सैम्पल, कोलकाता लैब में सारे सैम्पल फेल
आगरा । बरहन कुम्हरेलिया सिंथेटिक दूध के मामला में विनीत कुमार सहायक खाद्द आयुक्त ने सिंथेटिक दूध पकड़ा था जिस पर कार्यवाई के बाद विनीत कुमार पर लगे थे कई आरोप परन्तु सभी आरोपो को कोलकाता की लैब ने खारिज कर दिया किन्तु लखनऊ लैब में पास हुए सैम्पल पर शक होने के कारण दोबारा जांच कोलकाता लैब में भेजी गई जहाँ सारे सैम्पल फेल हो गए वही सैम्पलों में कोलकाता लेब की रिपोर्ट में यूरिया डिटरजेंट भी पाया गया जिसकी शासन से लखनऊ लैब और आरोप लगाने वालों की जांच की मांग की ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)
No comments:
Post a Comment