Translate

Sunday, August 27, 2017

18 वर्षीय युवक का हुआ अपहरण ,अपहरण कर्ता ने मांगी फिरौती

18 वर्षीय युवक का हुआ अपहरण, अपहरण कर्ता ने मांगी फिरौती

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला शंकरपुरी में  26 अगस्त 2017 को शाम 7:30 बजे रजत उर्फ बाबू उम्र करीब 18 वर्ष सन ऑफ प्रवीण कुमार यादव जो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कर्मचारी है जिनका बेटा रजत धोबी को कपड़े देने गया था वह वापस लौट के नहीं आया घर वालों को आशंका व्यतीत हुई जिन्होंने इलाका पुलिस थाना शिकोहाबाद में सूचना दी जिसके उपरांत रजत के पिताजी का कहना है कि रात 10:30 बजे मेरे फोन पर एक कॉल आया जिसका नम्बर 9675051955 है।तो उन्होंने कहा कि आपका बेटा हमारे कब्जे मैं है आप 30 लाख रुपये का इंतजाम करो यह रजत के पिता ने बताया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: