बाइक सवार लुटेरों ने महिला की चेन लूटी
आगरा ।। थाना ताजगंज इलाके के फतेहाबाद रोड स्थिति होटल अमर के पास काली पल्सर सबार लुटेरो ने महिला की चेन तोड़ी पीड़ित परिवार धौलपुर के रहने वाले है महिला का आरोप है कि 100 नंबर पर फ़ोन करने के वाद भी पुलिस का कोई रेस्पांस नही मिला वही ताजगंज इलाके में लुटेरे सक्रिय है आखिर शाम के वक्त पुलिस क्यो रहती है नदारत,घटना हो जाने के काफी देर में इलाका पुलिस पहुँची।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर(आगरा)
No comments:
Post a Comment