Translate

Sunday, August 20, 2017

मेले में विधायक ने दी लाभार्थियों को सौगातें’

‘मेले में विधायक ने दी लाभार्थियों को सौगातें’

मोहम्मदी।। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विकासखण्ड पसगंवा में आयोजित तीन दिवसीय  मेला और प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे मोहम्मदी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी  योजनाओं की सौगाते दी। 
विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को  स्वीकृत पत्र प्रदान किये। स्वच्छ भारत मिशन अन्र्तगत ग्राम पंचायत जमुनियारंना की मीरा देवी, शिशुपाल, राजकिशोर, सुरेन्द्र कुमार, गयाप्रसाद, राजेश्वरी, अनारकली, रमेश, सूरज, चेतराम, सालिकराम, अरूण कुमार, रजनीश, गुड्डी देवी, अरविंद कुमार और ग्राम पंचायत औरंगाबाद की रहिसा, अमीना, रूबीना बेगम, फरजाना, नाजिम, रामश्री, मेघा देवी, जशोदा, आरती देवी को शौचालय प्रोत्साहन राशि की चेक वितरित की गयी। मेले में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कु0 साधना कुशवाहा को प्रथम, कु0 शहनुमा खान को द्वितीय, एकल गायन प्रतियोगिता में सोनम प्रथम, मोनी द्वितीय, अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में टीम-ए के आंनद कुमार, रूद्र प्रताप, उत्तम कुमार, जितेन्द्र सिंह, शिवानी, सोनी, मोनी प्रथम, टीम-बी के शहनुमा, रागिनी, निमा, सोनम, पलक, समीक्षा, साधना द्वितीय, निबंध प्रतियोगिता में आर्यन त्रिवेदी प्रथम, विनय कांत द्वितीय, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अनिकेत भारती प्रथम, रूद्ध प्रताप द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उच्चतर प्राथमिक विघालय नरही ने नुक्कड़ नाटक बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ प्रस्तुत किया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: