Translate

Tuesday, August 22, 2017

05 जनवरी पर गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया जाऐगा

05 जनवरी पर गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया जाऐगा

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया है कि वर्ष 2017-18 के लिए गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये जायेंगे।उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 के लिए गुरू गोविन्द ंिसंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या-1340/चालीस-2001-15 (10)/99, 03 अगस्त, 2001 द्वारा पूर्व में परिचालित किये गये मार्गदर्शी सिद्धान्त के अनुसार पुरस्कार प्राप्त करने की अर्हताएं निम्न प्रकार निर्धारित की गयी हैं। भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यता निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो, गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत न किया गया हो। प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से कोई एक व्यक्ति, जिसे मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा पूर्णतः समर्पित रहे हो, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस 05 जनवरी पर गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किया जाता है, जिसके अन्तर्गत रुपये एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था है। मण्डल/जनपद से इस पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ संलग्न प्रारूप पर में स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित शासन को 30 सितम्बर 2017 तक चार प्रतियों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। पत्र के साथ संलग्न प्रारूप की छायाप्रति संलग्न कर इस आशय से प्रेषित है कि आप नगर क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ऐसे महानुभावों के सम्बन्ध में यदि कोई हो, की आख्या/प्रस्ताव 04 प्रतियों में शीघ्र इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

No comments: