Translate

Wednesday, August 30, 2017

जिन महिलाओं के खाते सहकारी बैंक में हैं, उन्हें पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा- जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल

जिन महिलाओं के खाते सहकारी बैंक में हैं, उन्हें पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा- जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल

फिरोजाबाद।। जनपद में हर महीने पांच सौ रुपये की पेंशन पाने वाली ग्रामीण क्षेत्र की विधवाओं के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। उन्हें पेंशन पाने के लिए अपने खाते दूसरी बैंकों में खुलवाने होंगे। ऐसा न करने पर पेंशन का भुगतान रुक सकता है। विधवा पेंशन का भुगतान लाभार्थी महिलाओं को पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) से होता है। सभी लाभार्थी महिलाओं की पेंशन एक साथ लखनऊ से भेजी जाती है, जिसमें हर बार कई तरह की समस्याएं आती थीं। शासन से भुगतान होने के बाद भी पेंशन की राशि गरीब विधवाओं के खाते तक नहीं पहुंचती थी, जिससे उन्हें परेशान होना पड़ता है। शासनस्तर से हुई समीक्षा में पता चला कि यह समस्या उन्हीं विधवाओं के साथ हो रही है, जिनके खाते जिला सहकारी बैंक में खुले हुए हैं। लिहाजा महिलाओं को अपने बैंक खाते बदलने की सलाह दी गई है।जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल ने बताया जिन महिलाओं के खाते सहकारी बैंक में हैं, उन्हें पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा। इसलिए ऐसी लाभार्थी महिलाओं अपने खाते जल्द से जल्दी किसी नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलवा कर नए और पुराने खाते की फोटो स्टेट विकास भवन स्थित कक्ष संख्या 124 में जमा कराएं। फिलहाल अप्रैल से जून तक की पेंशन जिले की 22 हजार 568 लाभार्थियों के खाते में भेज दी गई है। अगली किश्त के भुगतान से पहले खाता खुलवा लें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: