Translate

Tuesday, August 22, 2017

11 करोड़ जनकपुरी महोत्सव में विकास कार्यो के लिये स्वीकृत वजट को 2 करोड़ में मिली भगत से तब्दील कराया

11 करोड़ जनकपुरी महोत्सव में विकास कार्यो के लिये स्वीकृत वजट को 2 करोड़ में मिली भगत से तब्दील कराया

आगरा ।। जनकपुरी महोत्सव में विकास कार्यो को लेकर भूखहड़ताल पर बैठे लोगों ने उस वक्त
हाईबोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया जब भूखहड़ताल समाप्त कराने पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट। बताते चले कि बीजेपी नेताओं ने एससी आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगते हुए बताया सांसद द्वारा करीब 11 करोड़ जनकपुरी महोत्सव में विकास कार्यो के लिये स्वीकृत वजट को 2 करोड़ में मिली भगत से तब्दील कराया गया जिससे गुस्साए बीजेपी नेता बोले सांसद जी जाए भाड़ में  साथ ही फुटबॉल बना प्रशासन अधर में लटकी विकास कार्यो की उम्मीद जो खुद में कई सवालिया प्रश्न खड़े होते है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

No comments: