मीडिया के हस्तछेप के बाद जागा प्रशासन, गोवंशों के इलाज के लिए पहुँची चिकित्सकीय टीम
आगरा ।।। पशु प्रेमी योगी आदित्यनाथ की सरकार में सुरक्षित नहीं गौवंश। बताते चले गत दो सप्ताह से गोवंशों को बनाया जा रहा था निशाना वही बीती रात भी डाला गया था गोवंशों पर तेजाब। जिसकी सूचना देने के बाद भी नही प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय विधायक और नेताओ ने संज्ञान नही लिया। जिस सम्बन्ध में मीडिया ने हस्तछेप कर खबर लगाना शुरू किया। खबर पढ़ते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया । डीएम ने खबर को संज्ञान में लेते हुये पशु चिकित्सक को गोवंशों के इलाज के आदेशित किया। पशु चिकित्सक ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एसीएम चतुर्थ करभना गांव मे गोवंशों के इलाज के लिए चिकित्सकीय टीम पहुँची और इलाज आरम्भ किया गया वही थाना ताजगंज पुलिस ने की एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जल्द पकड़ने और घटना का खुलासा बात कही है।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment