Translate

Tuesday, August 29, 2017

शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत पात्र नवीन छात्र व छात्राअें द्वारा आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी

शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत पात्र नवीन छात्र व छात्राअें द्वारा आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत मदरसों व शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत पात्र नवीन छात्र व छात्राअें द्वारा आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि  31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितम्बर निर्धारित की गयी है। नवीनीकरण छात्र व छात्राओं के आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि 31 अगस्त पूर्ववत् रहेगी। उन्होंने बताया है कि समस्त मदरसों व शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों व प्रबन्धकों को निर्देशित किया जाता है कि समस्त पात्र नवीन छात्र व छात्राओं के आॅनलाइन आवेदन निर्धारित समय सीमा 30 सितम्बर तक कराना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित मदरसों व शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापको व प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या का यह पूर्ण उत्तरदायित्व होगा कि छात्र व छात्राओं के आवेदन पत्रों को नेशलन स्कालरशिप पोर्टल की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद से अधोहस्ताक्षरी के लागिन व पोर्टल पर शीघ्र ही प्रमाणित व अग्रसारित करते हुए सत्यापित हार्ड कापी समस्त संलग्नकों सहित कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

No comments: