Translate

Sunday, August 27, 2017

जल्द देश के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फ़िल्म- "पहल " देगी हर किसी को प्रेरणा

जल्द देश के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फ़िल्म- "पहल " देगी हर किसी को प्रेरणा
----------------------------------------
प्रस्तुति :- मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुंबई।। फ़िल्म जगत।।एक ऐसी फिल्म जिसमें हर वर्ग के संघर्षशील स्त्री -  पुरूष, बूढ़े - जवान व बच्चों की व्यथा - कथा एक साथ चलती है, तो वहीं स्वच्छ छवि वाला प्रेम - रोमांस भी दिख जाये और प्रकृति दर्शन भी होते रहें तो सोचो उस फिल्म का नाम क्या हो सकता है ।ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं फिल्म निर्माता - रामसूरत बिंद और इस फिल्म का नाम है - " पहल " | पहल एक ऐसी फिल्म है जो हर किसी को प्रेरणा देगी | इस फिल्म में राजशेखर साहनी व प्रियंका रघुवंशी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे | वहीं सहकलाकार -सागर शान , सुनील निषाद, अजय, विपिन जैसे प्रतिभावान कलाकार भी नजर आयेंगे | इनके अलावा तमाम आर्ट्रिष्ट भी हैं जो अपना - अपना किरदार बखूबी निभाते नजर आयेंगे | ग्रामीणक्षेत्र में बनी यह फिल्म जल्द दर्शक पर्दे पर देख सकेंगे | आम आदमी की कहानी को रामसूरत बिंद ने अपनी उत्कर्ष देखरेख से जीवन्त कर दिया है | कहानी, पात्र, संवाद, लोकेशन्स, भेषभूसा आदि को देखकर अगर फिल्म की बात करें तो यह फिल्म शुरू होने से समाप्त होने तक अपने दर्शकों को एक ही स्थान पर बांधकर रखने वाली है ।एकलव्य फिल्मस एण्ड टेलीविजन - मुंबई द्वारा प्रस्तुत - " पहल " जल्द देश के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है |

No comments: