उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटना होने पर संजू को परिवार के सभी लोग सुरक्षित मिले
फ़िरोज़ाबाद-जसराना के मौहल्ला कूंचा निवासी संजू वर्मा पुत्र रामकिशन वर्मा हरिद्वार दवा लेने के लिए बुधवार सायं पत्नी पूनम, बेटे श्याम के साथ अपनी बहन अनीता के यहाँ मथुरा पहुँच गए। मथुरा से आज बहन अनीता, बहनोई विजय वर्मा एवं भांजी तन्नू एवं गौरी के साथ कलिंग उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार जाने के लिए सवार हो गए। जैसे ही ट्रेन से चलकर मुजफ्फरनगर के खतौली के पास पहुँचे, तभी तेज आवाज के साथ सभी एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे, ट्रेन में चीखपुकार मच गयी। वहीँ जो डिब्बे पटरी से उतरे थे उसमे संजू भी परिवार सहित शामिल थे। मामूली रूप से घायल संजू को परिवार के सभी लोग सुरक्षित मिल गए। पर बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए, बहन को भी चोटें आई हैं। भाई राजू वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया उसका भाई संजू व् उसकी पत्नी पूनम, बेटा एवं भांजियां सुरक्षित हैं बहनोई व् बहन को चोटें आई हैं।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment