Translate

Sunday, August 20, 2017

सांसद महेश गिरी के हस्तक्षेप के कोंडली सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति बेहतर

सांसद महेश गिरी के हस्तक्षेप के कोंडली सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति बेहतर



अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्ली । कोंडली स्थित 45MGD का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पिछले कई सालों से स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ था। वहाँ से आने वाली बदबू व वायु प्रदूषण था। स्थानीय निवासियों व आर. डब्लू ए. पदाधिकारियो ने हस्ताक्षरित पत्र द्वारा स्थानीय सांसद को हस्तक्षेप हेतु निवेदन किया। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने बताया कि पहले इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को वर्ष 2013 में आरम्भ किया गया था। पर सही प्रकार से रखरखाव व व्यवस्थित न होने के कारण आसपास के लगभग 3000 परिवार इससे प्रभावित हो रहे थे। इस विषय को उन्होंने गंभीरता ले लिया गया व तुरंत दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ कई बैठके की गई। सांसद ने प्लांट में रोज कीचड़ उठाने ओर अधिक मात्रा में पेड़ लगाने के साथ साथ अन्य तरह से भी बदबू व प्रदूषण पर रोक लगाने की योजना बनाने का निवेदन अधिकारियों से किया। दिल्ली जल बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए संबंधित अधिकारियों को इसके हेतु तुरंत कारवाही करने के निर्देश दिए। सांसद महेश गिरी ने बताया कि अब इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति पहले से कही अधिक बेहतर है। काफी हद तक इससे निकलने वाली बदबू व प्रदूषण पर नियंत्रण पा लिया गया है व आगे भी इसके लिए कार्य किया जा रहा है। महेश गिरी ने कहा कि इस प्लांट में पिछले 6 माह से हज़ारो पेड़ पौधे लगाए गए है जिससे बदबू को नियंत्रित किया जा सके। आधुनिक मशीनों से अब प्लांट में नियमित  ग्रिड की सफाई की जा रही है। स्लज हैंडलिंग जोन को काफी सुधार किया गया है व टाइल्स लगाई जा चुकी है। सांसद ने अब वह बदबू रोकने की आधुनिक मशीनों  को लगाने की भी मांग की है। सांसद ने इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की वर्तमान स्थिति की लिए जल बोर्ड अधिकारियों को धन्यबाद दिया है व कहा कि में आशा करता हूं कि जल्द ही इससे निकलने वाली बदबू व प्रदूषण पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया जाएगा जिससे स्थानीय निवासियों को सुंदर वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।

No comments: