बरहन ब्लॉक बनना बहुत जरूरी प्रधान
आगरा।। बरहन ब्लॉक बनाओ संघर्ष समति की बैठक मे उपस्थित ग्राम प्रधानों ने अपने अपने विचार रखे व् ग्राम प्रधानों ने एक स्वर मे कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए बरहन ब्लॉक बनना बहुत जरूरी है ,उपस्थित रहे धर्मध्वज प्रधान न बेल, प्रोमद दिवाकर न• बरी, विजय सिंह बघेल प्रधान बरहन, भागीरथ प्रधान इशेपुर, रामू प्रधान चूहरपुर , निरोत्तम सिंह कुशवाह प्रधान सराय जय राम , शैलेंद्र कुमार प्रधान सेवरा , कृष्ण वीर त्यागी प्रधान मौसनाबाद , प्रेमपाल सिंह कुशवाह प्रधान कुरगवां , रामकिशन प्रधान न• स्वरुप ,व् अमित शाह बीडीसी ,अंकित कुमार बीडीसी , बीरेंद्र कुमार बीडीसी , चरणसिंह , ओमप्रकाश तिवारी , भारत यादव , किशन यादव , मुख्तियार अली , छदामी कुशवाह , मुकेश पहलवान, सूरजभान, गुड्डन त्यागी, आदि। समति के संयोजक दिनेश यादव ने कहा की अगली बैठक 27,08,2017 दिन रविवार को होगी जिसमें पूर्व प्रधान , बीडीसी सदस्य ,जिलापंचायत सदस्य ,पूर्व जिलापंचायत सदस्य ,की बैठक बुलाई गयी है समय दोपहर 12 बजे शुरू होगी ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment