Translate

Wednesday, August 30, 2017

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत ब्लाॅक सिंधौली में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत ब्लाॅक सिंधौली में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन 

 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह व प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार झा की अध्यक्षता में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत ब्लाॅक सिंधौली में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का संकल्प था कि समाज में गरीब व निर्धन व्यक्तियों का विकास हो। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के संकल्पों को पूरा करने की दिशा में वर्तमान में केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार ने इनके नाम को अनेक कल्याणकारी योजनाओं को सम्मिलित किया है। जिससे गरीब व निर्धन परिवारों को उसका लाभ दिया जा सके।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में लगे स्टालों का सघन निरीक्षण करते हुए जल निगम के स्टाल पर पहुँचकर जानकारी  करते हुए निर्देश दिये कि पानी की शुद्धता की जानकारी ग्रामीणों को अवश्य दें। जिला बेसिक शिक्षा विभाग के लगे स्टालों का निरीक्षण करते हुए छात्राओं से पढ़ाई की जानकारी करते हुए पढ़ाई करने के बाद आप लोग क्या बनना चाहते हैं जिस पर छात्राओं ने कहा कि इंजीनियर डाक्टर्स, सी0बी0आई0 आदि बनने की इच्छा प्रकट की। जिस पर जिलाधिकारी ने खुश होकर एक हजार रुपये की जनरल नाॅलेज की  किताबे खरीद कर दिलवाने के लिए दिये। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिये कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दें। उन्होंने छात्र/छात्रओं से कहा कि अपने घर में शौचालयों का प्रयोग करते हुए अपने आस-पास में रहने वाले लोगों को भी शौचालय प्रयोग करने की शिक्षा दें।बाल विकास परियोजना अधिकारी से जानकारी करते हए निर्देश दिये कि जिन केन्द्रों में ने कुपोषित तथा अतिकुपोषित कितने बच्चे हैं। उसकी सूची उपलब्ध कराते हुए उनको अतिशीघ्र सामान्य श्रेणी में लाया जाये। उन्होंने पशु विभाग को निर्देश दिये कि मेले में पशुओं के टीकाकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य रहने की जानकारी भी उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने श्रम विभाग से पंजीकरण की जानकारी करने पर पाया कि तीनों दिनों में मेले में 338 श्रमिकों का पंजीकरण कराया गया है। इसी क्रम में लघु सिंचाई विभाग से जानकारी करते हुए पाया कि 100 दिन की कार्ययोजना में 10 सामान्य 05 अनुसूचित का कार्य पूर्ण हुआ है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज विभाग से जानकारी करने पर पाया कि 87 ग्राम पंचायते हैं ग्राम पंचायतों में शौचालय बनाने का कार्यक्रम चल रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रतिदिन 200 शौचालय बनाये जाये। कृषि विभाग की जानकारी करने पर पाया कि 219 कृषकों का पंजीकरण कराया गया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि अधिक से अधिक कृषकों का पंजीकरण करायें। जिलाधिकारी ने गन्ना विभाग की जानकारी करने पर पाया कि क्षेत्र का गन्ना डालमिया चीनी मील में जाता है और कृषकों को कीटनाशक दवाईयां व पौधे को सुरक्षित रखने के भी उर्वरक दी जा रही है। जिलाधिकारी ने महिला समूहों को देसी घी के साथ-साथ और भी सीखने की सलाह देते हुए कहा कि अपनी आय में वृद्धि करते हुए अपने खातों में थोड़ा-थोड़ा पैसा भी जमा करें। उन्होंने आई0डी0बी0आई0 बैंक की जानकारी करने पर पाया कि के0सी0सी0 लिमिटेड पर्सनल लोन के 04 फाॅर्म प्राप्त हुए हैं। उन्होंने जिला प्रोबेशन विभाग की जानकारी करने पर पाया कि तीन दिवसीय मेले में 45 लाभार्थियों का नाम अंकित किया गया है जिसमें एक फाॅर्म पूर्ण हुआ है। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग की जानकारी करने पर पाया कि तीन दिवसीय मेले में 90 लाभार्थियों का नाम अंकित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि पात्रों का शत-प्रतिशत पेंशन बनवायें। उक्त अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्रियों ने स्वागत गीत गाया एवं जिला बेसिक शिक्षा की छात्राओं ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने खुश होकर 1000 रुपये पुरस्कार दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधानगण, लाभार्थीगण एवं जनप्रतिनिधि गण आदि उपस्थित रहे।

No comments: