1167 ग्राम पंचायतो के प्रधानों और हर ग्राम पंचायत के पांच सदस्यों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी
मोहम्मदी।। जनपद की सभी 1167 ग्राम पंचायतो के प्रधानों और हर ग्राम पंचायत के पांच सदस्यों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी ।इसमे गांव की विकास योजना तैयार करना सिखाया जाएगा ।कार्यशाला विकासखंड पर की जाएगी जिस मे बताया जाएगा कि कैसे आईडी जनरेट करना है। मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि गांव के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण विकास योजना तैयार करना है ग्राम पंचायत कैसे योजनाएं बनाए इसका प्रशिक्षण देने के लिए हर विकासखंड पर दो दिवसीय कार्यशाला की जाएगी ।इस कार्यशाला में प्रधान के साथ ही ग्राम पंचायत के पांच सदस्यो को भी शामिल किया जाएगा ।रिसोर्स पर्सन ट्रेनिंग देंगे। गांव के विकास की कैसे योजना तैयार करनी है तथा दस्तावेज कैसे तैयार करनी हैं । ई टेडरिंग पर शासन का विशेष जोर है। ग्राम पंचायतों को ई टेडरिंग के बारे में भी बताया जाएगा ।गांव को शौच मुक्त करने, सफ़ाई रखने के बारे में भी बता जाएगा ।आय के स्रोत बढाने पर जोर दिया जाएगा। ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का मेंटिनेंस कैसे करें महत्वपूर्ण यह है कि ग्राम पंचायत अपनी आय के स्रोत कैसे बढ़ाएं यह भी ट्रेनिंग में सिखाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि ट्रेनिंग और रिसोर्स पर्सन ट्रेनिंग हो चुकी है जरूरत पड़ी तो यूनिसेफ के ट्रेनरो को भी बुलाया जाएगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment