नकली दूध बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
फ़िरोज़ाबाद।। थाना टूंडला क्षेत्र में वंशीधर डिग्री कालेज के पास मंगलम विहार कालोनी मे लगभग दो वर्ष से चल रहा नकली दूध बनाने के कारोबार पर आज सहायक आयुक्त खाद विभाग आगरा के विनीत कुमार ने एक हजार लीटर नकली दूध सहित ग्लूकोज पाउडर रिफाइंड केमिकल सहित दूध बनाने का अन्य समान भी पकड़ा तथा मोके से आरोपी यादवेंद्र सिंह व कैलाश तथा गाडी वाले को हिरासत में लिया। इस मौके पर टूंडला के उपजिलाधिकारी डॉ सुरेश कुमार सहित पुलिस प्रशासन व खाद विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ओर विनीत कुमार ने कहा खाद विभाग अधिकारी फ़िरोज़ाबाद वीरेन्द्र कुशबाह, आलोक कुमार की अगर मिलीभगत पायीं जाती है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment