Translate

Monday, August 28, 2017

हिन्दू युवा वाहिनी के वीरो ने पकड़े दो मजनूं-एक फरार

हिन्दू युवा वाहिनी के वीरो ने पकड़े दो मजनूं-एक फरार

एक 14 साल की छात्रा से पढ़कर लौटते समय कर रहे थे छेड़छाड़

छात्रा ने भी जड़ा थप्पड़ डायल 100 के किया सुपुर्द लायी थाने

बाइक की नेम प्लेट पर बना था पुलिस का चिन्ह

फ़िरोज़ाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र इंदिरा नगर कालोनी रैपुरा रोड पर एक 14 वर्षीय छात्रा आज दोपहर पढ़कर अपने घर जा रही थी इसी दौरान डिस्कवर बाइक संख्या up 83 f 7954 पर सवार तीन युवक आये और उस छात्रा से भद्दे भद्दे कमेंट करने लगे। इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष ओम तिवारी व जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ने ये हरकत देख ली। दोनों ने अपनी टीम संग तीनो को मौके पर पकड़ लिया। इस दौरान एक भाग गया। छात्रा की भी हिम्मत बढ़ गयी और उसने भी दोनों को खींच कर थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद दोनों को बाइक सहित डायल 100 को सूचना देकर उसके हवाले कर दिया गया। ख़ास बात यह रही बाइक पर पीछे नेम प्लेट पर पुलिस का चिन्ह बना हुआ था। दोनों ने अपने नाम नगला मिर्जा निवासी सोनू और प्रेमपाल बताये हैं ये अक्सर उसी रोड पर किसी न किसी छात्रा को अपना निशाना बनाते रहते थे। फ़िलहाल दोनों थाना उत्तर में हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: