Translate

Tuesday, August 22, 2017

पुलिस की लापरवाही के चलते भागे बैटरी चोर

पुलिस की लापरवाही के चलते भागे बैटरी चोर

फिरोजाबाद।।थाना मक्खनपुर पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी मक्खनपुर थाने से फरार हो गए। एक को मौके पर ही दबोच लिया गया, जबकि दूसरे को करीब एक घंटे बाद घेराबंदी कर पकड़ लिया। तीसरे साथी की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक वह हाथ नहीं आ सका है। मक्खनपुर स्थित सन ग्लास फैक्ट्री से बीते दिनों बैटरियां चोरी हुई थीं, जिसमें पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने सोमवार शाम नगला तुर्किया निवासी सूरजपाल पुत्र लाखन सिंह जाटव, छोटे पुत्र शेर सिंह व सुभाष पुत्र हीरालाल को गिरफ्तार करते हुए दो बैटरियां भी बरामद कर लीं। तीनों आरोपियों को हवालात में निरुद्ध कर दिया।मंगलवार सुबह करीब छह बजे हवालात की सुरक्षा में जयकिशोर की ड्यूटी लगी। कुछ देर बाद तीनों ने पानी पीने की इच्छा जताई, जिस पर होमगार्ड जयकिशोर उन्हें पानी पिलाने ले गया। इसी दौरान तीनों उसे धक्का देते हुए भाग गए। गार्ड ने सुभाष को पकड़ लिया, जबकि दोनों फरार हो गए। थाने से दो आरोपियों के फरार होने की खबर से महकमे में खलबली मच गई। मक्खनपुर और मटसेना थाने का फोर्स दोनों की तलाश में जुट गया। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने ईश्वर दयाल बघेल के बाजरा के खेत से छोटे को दबोच लिया। सूरजपाल की तलाश में पुलिस टीमें दबिश देती रहीं, लेकिन अब तक वह हाथ नहीं आ सका है। इंस्पेक्टर ध्यान सिंह का कहना है सूरजपाल व छोटे पानी के बहाने भागे थे, जिसमें से कुछ देर बाद मै एक पकड़ लिया, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं लापरवाही की रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: