Translate

Saturday, August 26, 2017

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की योजना के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छाग्रहियों की बैठक हुई

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की योजना के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छाग्रहियों की बैठक हुई

फ़िरोज़ाबाद ।। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की योजना के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छाग्रहियों की बैठक ली गयी। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याए जानी तो पता चला पांच दिन तक ग्राम पंचायतो में खुले में शौचमुक्त करने को रात्रि निवास कर सीएलटीएस विधा में ग्राम पंचायतो में तैनात सचिवो, सहायक विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी के स्तर से कोई सहयोग नहीं मिलता, प्रधानो द्वारा पात्र-अपात्रो की सूची अपने अनुसार बनाने का दबाव दिया जाता है। साथ ही अनुरोध किया गया जिन गाँवों में तैनात किया जाये वहाँ पर खंड विकास अधिकारी या जनपदस्तरीय अधिकारीयो को भ्रमण हेतु नामित किया जाए। डीएम ने कहा अगर ग्राम पंचायत स्तर पर कोई भी समस्या आती है तो उन्हें तत्काल अवगत कराएं। डीएम ने उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान सीएलटीएस विधा में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त स्वेछागृहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक पुनीत निगम एवं जिला स्वच्छ भारत प्रेरक भी उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: