पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन
मोहम्मदी।। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विकासखण्ड नकहा में आयोजित तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। जिसमें परिषदीय विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पेश कर लोगों का मन मोह लिया। वही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पंजीकृत दलों ने सरकारी योजनाओं का खूब बखान किया।मेले के अंतिम दिन सांस्कृतिक पण्डाल में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक योगेश वर्मा ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर मार्ल्यापण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक योगेश वर्मा ने सबसे पहले तीन दिवसीय मेले को व्यस्थित ढंग से सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि पं0दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे देश में अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। मेले के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जा रही है। सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की विकास योजनाओं का पूरा लाभ मिले, जिससे उसके जीवन स्तर में सुधार आ सके। इसके लिए मेलों में विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। गांव-गरीब का कल्याण किस प्रकार हो सरकार उसके लिए सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि सभी को आवास मिले, विद्युत मिले, हर हाथ को काम मिले, सड़क और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हो। हर घर में शौचालय हो। विधायक ने मेले और प्रदर्शनी में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी विधान सभा क्षेत्र के अर्न्तगत दोनों कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में फर्नीचर हेतु एक-एक लाख रूपया विधायक निधि दिया जायेगा। जिससे दोनो विद्यालयों में बालिकाओं की सुविधा हेतु पर्याप्त फर्नीचर मिल सकेगा। इस पर मौजूद लोगों ने विधायक की मुक्तकंठ से सराहना की। वही विभिन्न सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत धरोहर सांस्कृतिक दल के प्रमुख उमेश तिवारी ने अपनी टीम के साथी कलाकारों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का बखान किया। इसी के साथ सूचना विभाग के पंजीकृत दल विवेक कला केन्द्र ने भी कटपुतली के माध्यम से सरकारी योजनाओं रोचक मंचन किया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment