Translate

Friday, August 25, 2017

रामलीला मेला को लेकर नगर पालिका के निवर्तमान सभासदों एवं नगर के संभ्रांत नागरिक व मीडिया बंधुओं की बैठक सम्पन्न हुई

रामलीला मेला को लेकर नगर पालिका के निवर्तमान सभासदों एवं नगर के संभ्रांत नागरिक व मीडिया बंधुओं की बैठक सम्पन्न हुई

मोहम्मदी। नगर पालिका परिषद के सभागार में अगले माह शुरू हो रहे श्री रामलीला मेला को लेकर नगर पालिका के निवर्तमान सभासदों , नगर के संभ्रांत नागरिक, व मीडिया बंधुओं की एक आवश्यक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने की। जिसमें श्री रामलीला में आयोजित कार्यक्रम के बारे में सभी के सुझाव आमंत्रित किए गए जिसमें अधिशासी अधिकारी रमाशंकर शुक्ला ने अवगत कराते हुए कहा कि 21 सितंबर को गणेश यात्रा से मेला शुरू होगा  मेले में लीला कथावाचक , दंगल , शंकर जी की बारात ,श्री रामचंद्र जी की बारात, रावण वध तथा उसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में मौजूद  लोगों ने यह मांग की कि नगर में एक कमेटी मेला के संबंध में बनाई जाए और सभी से उसका सहयोग लिया जाए तथा मेले में पूर्व में जिन्होंने मेले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो उनको भी याद किया जाए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल रस्तोगी ने यह भी कहा कि डांस पार्टी अगर लगाई जाए तो मर्यादित रूप में उसका संचालन किया जाए। मेले में महिलाओं की भागीदारी तथा मोहम्मदी नगर के गणमान्य घरानों के लोगों की संख्या में बढ़ोतरी के प्रयास किए जाएं धार्मिक इसटालो को बढ़ावा दिया जाना चाहिए अमित भसीन ने कहां कि लीला का बजट कितना है उस पर हमें ध्यान रखना चाहिए CCTV कैमरा में बढोत्तरी की जाए तथा एक टीम गठित की जाए जो इसकी निगरानी करें रात में नौटंकी का भी आयोजन किया जाए जिससे मेले में आने वाले लोगों का मनोरंजन हो सके पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप मल्होत्रा ने कहा कि दिन में लीला का आयोजन किया जाऐ मेला श्री रामलीला में खेल तमाशे वाले नहीं आते हैं इन को प्रोत्साहित कर  अबकी बार लगवाना चाहिए मेरे लायक जो जिम्मेदारी तय की जाएगी उसपे खरा उतरने की पूरी कोशिश करूगा  विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहां की लीला बहुत अच्छे ढंग से होनी चाहिए ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: