मासूम बालिका का तप देखकर इंद्रदेव को दया आ गई और बरस उठे
आगरा।। थाना एत्माद्दौला इलाके के बिहारी के नगला में एक 9 वर्षीय बालिका ने बारिश ना होने के कारण अन्य जल त्याग तप पर बैठी थी 24 घंटे भी व्यतीत ना होने से पहले ही घनघोर बादल उम्र तक आने लगी और तेजी के साथ बरस उठे आगरा वासियों ने गर्मी से मिली राहत की सांस।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment