Translate

Sunday, August 20, 2017

नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को दिए पॉलीथिन के थोक विक्रेताओं की सूची बनाने के निर्देश

नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को दिए पॉलीथिन के थोक विक्रेताओं की सूची बनाने के निर्देश

फिरोजाबाद।।पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने को नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दुकानों और हथठेलों पर कार्रवाई के बाद अब थोक की दुकानें निशाने पर हैं। थोक दुकानों की सूची तैयार कराई जा रही है, जिन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। नोटिस के बाद भी पॉलीथिन की बिक्री होती पाई जाने पर सील करने की कार्रवाई होगी।हाईकोर्ट ने पॉलीथिन के चलन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। पूर्व में भी पॉलीथिन विक्रेताओं के यहां छापेमार कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता से इनकी फिर से बिक्री होने लगी है। नगर आयुक्त कमलेश कुमार ने टीम बनाते हुए छापामार कार्रवाई शुरू की है। इस दौरान बड़ी मात्रा में दुकानों और हथठेल वालों से पॉलीथिन जब्त की जा चुकी है। अब निगम के निशाने पर पॉलीथिन के थोक विक्रेता हैं। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार को पॉलीथिन के थोक विक्रेताओं की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। अब तक करीब आधा दर्जन थोक विक्रेताओं का ब्यौरा निगम ने जुटा लिया है, जिन्हें जल्द ही नोटिस जारी किए जाएंगे। नगर आयुक्त कमलेश कुमार का कहना है कि नोटिस के बाद भी अगर कोई पॉलीथिन बिक्री अथवा स्टॉक में रखता है तो दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी। यह है हाईकोर्ट का आदेश शासन के मुख्य सचिव राजेश कुमार ने नगर आयुक्त को भेजे पत्र में इलाहाबाद हाईकोर्ट की गाइड लाइन जारी की है। इसमें कहा गया है प्लास्टिक कैरीबैग, कप-प्लेट, ग्लास आदि के फुटकर विक्रेताओं की सूची तैयार करते हुए इन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। इनकी बिक्री करने वालों को नोटिस जारी किए जाएं। आदेश का अनुपालन न करने की स्थिति में उत्पादक, थोक विक्रेता एवं खुदरा विक्रेताओं की दुकानों को नगर आयुक्त स्वयं जाकर सील करेंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: