31 दिसम्बर तक जनपद को शत-प्रतिशत खुले से शौच मुक्त कराते हुए जनपद को ओ0डी0एफ0 घोषित कर दिया जायेगा
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत 31 दिसम्बर तक जनपद शाहजहाँपुर को खुलें से शौचमुक्त किये जाने के उद्देश्य से जनपद के विकास खण्ड मदनापुर के ग्राम भुड़िया ता0 पेहना, हरनरायनपुर जटैया, बमरौली विकास खण्ड कांट के लाडपुर सराय, जहांगीरपुर, कोठा, कुतुआपुर ई0पडरी एवं खनानपुर विकास खण्ड खुदागंज के अन्तर्गत ग्राम मकरन्दपुर धीमरपुर एवं रेहरा कुल 10 ग्रामों को ग्राम पंचायत स्तर से खुले से शौच मुक्त घोषित किया गया है। जिनका उक्त ग्रामों को जिला स्तरीय टीम द्वारा ओ0डी0एफ0 घोषित किया गया है। उक्त ग्रामों में शत-प्रतिशत खुले में शौच मुक्त की कुप्रथा को समाप्त कर दिया गया है।जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि उक्त ग्रामों को खुले से शौच मुक्त किये जाने हेतु ग्राम में जाकर इस कुप्रथा के बारे में जन-जन जागरूकता कर एवं इसके दुप्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा शौच के लिए स्वच्छ शौचालयों के निर्माण कराकर प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया । उन्होंने बताया कि प्रायः यह देखा जाता है कि ग्रामीण अंचल में शौच के लिए हमारी माता, बहनें, बेटियां खुले में शौच के लिए जाती हैं जिससे उन्हें अनेकों कठिनाईयों एवं उनकी इज्जत का खतरा बना रहता है। आये दिन ऐसी घटनायें प्रकाश में आती रहती हैं। खुले में शौच करने से गन्दगी होने के कारण बरसात के दिनांें में अनेकों संक्रमण , बीमारियां फैलने के कारण हमारे सैकड़ों बच्चे अकारणवश ही काल के गाल में समा जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमारा समाज जागरूक हो जाये तो मा0 प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत का सपना साकार होने मे तनिक देर नहीं लगेगी।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने धमेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त ग्रामों को खुले से शौच मुक्त करने में उच्चाधिकारियों एवं सम्मानित ग्रामवासियों को पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। जिसके फलस्वरूप 10 ग्रामों को खुले से शौच मुक्त किया जा सका है। उक्त ग्रामों को खुले में शौच मुक्त करने हेतु जनपद स्तर से ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समिति द्वारा किये गये प्रयासों से ओ0डी0एफ0 घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पूर्व निर्धारित 31 दिसम्बर तक जनपद को शत-प्रतिशत खुले से शौच मुक्त कराते हुए जनपद को ओ0डी0एफ0 घोषित कर दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment