Translate

Tuesday, August 29, 2017

ऋण माफी हेतु अवशेष कृषकों को ऋण में आधारकार्ड फीडिंग का कार्य प्रारम्भ

ऋण माफी हेतु अवशेष कृषकों को ऋण में आधारकार्ड फीडिंग का कार्य प्रारम्भ

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि फसली ऋण मोचन योजनान्तर्गत आधारकार्ड फीड न होने व अन्य कारणों से प्रथम चरण के उपरान्त ऋण माफी हेतु अवशेष कृषकों को ऋण में आधारकार्ड फीडिंग का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। अतः सभी कृषक बन्धुओं से अपेक्षा है कि वे अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क कर अपना आधारकार्ड ऋण खाते से अवश्य लिंक करा लें, जिससे उन्हें सुविधानुसार योजना से लाभान्वित किया जा सके। सभी बैंक शाखायें जिनके खाते अभी तक आधारकार्ड से लिंक नहीं हो सके हैं, कृषकों से आधार प्राप्त कर लिंक करायें। इसके अतिरिक्त जिन कृषकों की अभी तक भूलेख मैपिंग नहीं हो सकी है, उनके लिए शासन स्तर से आप्शन खोल दिया गया है, वे तत्काल अवशेष कृषकों के ऋण खातों की भूलेख मैपिंग करायें, जिससे अधिकाधिक पात्र कृषकों को द्वितीय चरण में योजना से लाभान्वित हो सकें।

No comments: