Translate

Tuesday, August 22, 2017

रंगीन फुव्बारे के साथ मेले का आयोजन

रंगीन फुव्बारे के साथ मेले का आयोजन

राजस्थान।।भरतपुर । ब्रज नगरी डीग मे चल रहे मेले के साथ जल महलो में रंगीन फुव्बरो का आयोजन किया गया । यह फुब्बारे हर भाद्रपद की मास में अमावस्या पर चलाये जाते ह । इन रंगीन फब्बारों को देझने के लिए बहुत दूर से भी  लोग देखने आए लोगों ने तो इन फब्बारों के साथ सेल्फी लेकर बहुत मजा उठाया । विदेशी पर्यटकों ने भी जलमहल के इस दृश्य को देख कर बहुत मजा आया यही नही कैमरे में खीच कर भी ले गए । ब्रज के मेले ओर रंगीन फब्बारों को देखने  के लिए भरतपुर जिले के कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । पत्रकार संघ के कार्यकर्ता और समाज सेवियों ने कलेक्टर साहब  के सामने डीग में पानी की समस्या को उनके समक्ष रखा और डीग में नगरपालिका की भृष्ट कार्यो के बारे में बताया तो कलेक्टर साहब ने बताया कि अगर डीग में ऐसे ही भृष्टाचार होता रहेगा तो विकास के कार्यो से बहुत पीछे रहेगा और रहा ह इसका खामियां डीग की जनता को भुगतना पड़ रहा ह ।साथ ही पानी की समस्या का जल्द ही समाधान किया  जाएगा और बाहर से पानी जल्दी  ही मंगाया जाएगा

कृष्ण कान्त शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: