Translate

Monday, August 28, 2017

पिता के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिपाही अपने ही विभाग से परेशान अधिकारियों से गुहार के बाद भी दो आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस नही कर रही गिरफ्तार

पिता के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिपाही अपने ही विभाग से परेशान अधिकारियों से गुहार के बाद भी दो आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस नही कर रही गिरफ्तार

फिरोजाबाद।।एका थाना क्षेत्र के गांव नगला बली निवासी जय किशन औरैया जिले के दिवियापुर थाने में सिपाही पद पर तैनात है। पुलिस महानिदेशक को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि 19 जून की रात्रि उसके पिता संतोष कुमार को सोते समय पेट्रोल छिड़क आग लगाकर जिंदा जला दिया था। मुकदमा गांव के ही रमेशचंद्र, विजय कुमार, वीकेश कुमार, भूरी देवी, टीटू उर्फ श्याम व विकास कुमार के खिलाफ दर्ज कराया गया था। पुलिस ने चार आरोपी तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिए, लेकिन विकास और वीकेश बेखौफ घूम रहे हैं एसएसपी, आइजी समेत कई अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।थाना पुलिस पर आरोपियों को सुरक्षा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।पुलिस महा निदेशक से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। शिकायती पत्र के साथ सिपाही ने मुकदमा की प्रति भी लगाई है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: