Translate

Saturday, August 26, 2017

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद और एडिसनल सीएमओं डा0 बीबी राम ने फूलबेहड़ ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद और एडिसनल सीएमओं डा0 बीबी राम ने फूलबेहड़ ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

मोहम्मदी।।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद और एडिसनल सीएमओं डा0 बीबी राम ने शनिवार को फूलबेहड़ ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। मीलपुरवा में बने बाढ़ राहत केन्द्र जाकर यहां दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद ने कहा कि दवाओं की कोई कमी नही है। जरूरतमंदों को तंुरत दवाएं दी जाये। बाढ़ के दौरान बुखार, खासी, जुकाम, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। प्रभावित क्षेत्र के लोगो को दवा वितरण करने के लिए मीलपुरवा, नरहर व खमरिया में स्वास्थ्य विभाग की चौकी बनायी गयी है।  शनिवार को सीएमओं डा0 जावेद अहमद, एसीएमओं डा0 वीबी राम मीलपुरवा बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया। उन्होनें बताया कि कि लोग पीने के पानी में क्लोरीन का इस्तेमाल करे और पानी उबालकर पिएं। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0दिनेश कुमार पुष्कर, स्वास्थ्य कर्मी रामबचन यादव, नरेन्द्र सेन, मुनीश कुमार मौजूद रहे। बताते चले कि फूलबेहड़ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डाक्टरों की टीमों ने क्लोरिन की गोली और ओआरएस के पैकेटों का वितरण किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: