पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में विकासखण्ड ईसानगर में आयोजित तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का उद्घाटन
लखीमपुर खीरी ।।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विकासखण्ड ईसानगर में आयोजित तीन दिवसीय अंत्योदय मेला और प्रदर्शनी का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय ने फीताकाट कर किया। इसके उपरांत सांस्कृतिक पण्डाल में पहुंचकर पं0 दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर मार्ल्यापण कर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्जवलन किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय के कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को हर तरह से साकार करने का कार्य कर रही है। उन्होनें स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित अन्य जनकल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनें अंत्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि तमाम योजनाओं का लाभ कतिपय लोगों को जानकारी के अभाव में नही मिल पाता है। प्रदर्शनी में लगे स्टालों से लोग जानकारी हासिल कर योजनाओं का लाभ उठा सकते है। उन्होनें कहा कि मेले में लगे कृषि, उघान, श्रम, मनरेगा, बाल विकास, महिला कल्याण, चिकित्सा, शिक्षा के स्टालों से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो रही है। वही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को पं0 दीन दयाल उपाध्याय के जीवन के विविध आयामों की जानकारी मिल रही है। सांस्कृतिक पण्डाल में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश भक्ति गीत, शिक्षा प्रद नाटक प्रस्तुत किये। वही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से पंजीकृत धरोहर सांस्कृतिक दल के प्रमुख उमेश तिवारी ने शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किये। उनकी टीम में अखिलेश, रामकिशोर, शारदा, आदर्श, शिवकुमार, तुलसीराम, सोनू और विमलेश ने नाटक में मनमोहन प्रस्तुतियां दी और सूचना विभाग से पंजीकृत विवेक कला केन्द्र से कटपुतली नाटक हेतु दल प्रमुख अनिरूद्ध मिश्रा ने शिक्षा प्रद और सरकारी योजनाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दी। एलईडी वैन द्वारा ब्लाक परिसर सहित प्रमुख चौराहों पर पं0दीन दयाल उपाध्याय की जीवन दर्शन सहित केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर आधारित डाक्यूमेट्री का प्रसारण किया गया। एलईडी वैन मेलार्थियों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। बताते चले कि खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मेले में प्रधानमंत्री आवास का प्रचार प्रसार हो इसके लिए ब्लाक परिसर में मॉडल आवास भी बनाया गया। जो मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति सहित मेलार्थी, शिक्षक गण स्कूली बच्चे काफी संख्या में मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment