Translate

Tuesday, August 29, 2017

खेल दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह इलेविन एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव ने खेल दिवस के उपलक्ष्य में जी0एफ0 डिग्री कालेज ग्राउन्ड पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया

खेल दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह इलेविन  एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव ने खेल दिवस के उपलक्ष्य में जी0एफ0 डिग्री कालेज ग्राउन्ड पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। खेल दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह इलेविन  एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव ने खेल दिवस के उपलक्ष्य में जी0एफ0 डिग्री कालेज ग्राउन्ड पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह इलेविन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष इलेविन के बीच मैच खेला गया। जिसमें अध्यक्ष इलेविन के कप्तान श्री अजय प्रताप यादव ने टास्क जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। अध्यक्ष इलेविन की ओर से धर्मेन्द्र ने 34 रन, इरफान ने 21 रन तथा अध्यक्ष श्री अजय प्रताप यादव ने 14 रन बनाये। इस प्रकार अध्यक्ष इलेविन ने 16 ओवर मंे 108 रन बनाये, डी0एम0 गप् की ओर से मनोज यादव ने 02 विकेट तथा मंजीत ने 02 विकेट लिये। बाद में डी0एम0 गप् की टीम ने 16 ओवर में 09 विकेट पर 83 रन ही बना सकी। डी0एम0 गप् की ओर से शेखर ने 30 रन, एस0डी0एम0 जलालाबाद ने 10 रन, प्रदीप ने 09 रन, तथा सी0डी0ओ0 ने 08 रन बनाये। अध्यक्ष गप् की ओर से अंथुल ने 05 विकेट लिये तथा अजय प्रताप यादव ने 01 विकेट लिया। इस प्रकार अध्यक्ष गप् की टीम 25 रनों से विजयी हुई। मैच का आकर्षण मुख्य विकास अधिकारी शाहजहाँपुर, एस0डी0एम0 जलालाबाद, एस0डी0एम0 सदर, ए0आर0ओ0 तथा श्री अजय प्रताप यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत रहे मैन आॅफ द मैच अंथुल को दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने दोनों टीमों को पुरस्कार वितरित किये । उक्त अवसर पर जी0एफ0 कालेज के प्रधानाचार्य, क्रीड़ाधिकारी, श्री अभिषेक सक्सेना, फैयाद अहमद, कामरान खान, मयूर खन्ना, मो0 उजैर, मो0 अनवार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

No comments: