31दिसम्बर तक जनपद को खुल से शौच मुक्त करने का आहवान किया अध्यक्ष जिला पंचायत
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद शाहजहाँपुर को खुले से शौच मुक्त करने के उद्देश्य से निर्धारित 16 अगस्त से 20 अगस्त तक सी0एल0टी0एस0 के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद के 15 विकास खण्डों की 1077 ग्राम पंचायतों में से चयनित स्वच्छाग्राहियों को ग्राम पंचायतों को खुले से शौच मुक्त करने के उद्देश्य से 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 16 अगस्त को मा0 विधायक विधानसभा क्षेत्र पुवायां श्री चेतराम, मा0 विधायक विधानसभा क्षेत्र ददरौल श्री मानवेन्द्र सिंह जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अतिथिगणों ने जिले को खुले से शौच मुक्त करने के लिए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र को खुले से शौच मुक्त करने का आश्वसान दिया। 17 अगस्त को खुले से शौच की कुप्रथा के उन्मखीकरण हेतु मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव द्वारा अपरान्ह 3ः30 बजे विकास खण्ड ददरौल के ग्राम सिमरिया में ट्रिंगरिंग में भाग लेते हुए ग्रामवासियों को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में खुले से शौच मुक्त करने हेतु जनसामान्य को प्रेरित किया। उक्त अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने 31दिसम्बर तक जनपद शाहजहाँपुर को खुल से शौच मुक्त करने का आहवान किया है। 31 दिसम्बर तक जनपद को खुले से शौच मुक्त करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर इस कुप्रथा से मुक्त करने हेतु प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद खुले से शौच मुक्त होने पर जनपद में अनेको संक्रमण बीमारियों का उन्मूलन हो सकेगा। जिसके कारण हर वर्ष सैकड़ों बच्चे अकारण काल के मँुह में समा जाते हैं।जिला पंचायत राज अधिकारी श्री धमेन्द्र कुमार ने बताया कि सी0एल0टी0एस0 के पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में जिले में चयनित स्वच्छाग्राहियों, खण्ड प्रेरकों एवं अन्य कर्मचारियों में से कुल 106 प्रतिभागियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिले की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की टीम द्वारा किया गया है। उक्त अवसर पर उन्होंने बताया कि शासन के आदेशानुसार 30 जनपदों के लिए एक-एक स्वच्छता रथ एल0ई0डी0 वीडियो वैन उपलब्ध कराये हैं। जनपद को खुले से शौच मुक्त करने के उद्देश्य से मा0 मुख्यमंत्री जी ग्रामीण क्षेत्रों जनसामान्य को जागरूक करने एवं खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु प्रचार वाहन सैनिटेशन वैन द्वारा जागरूक किया जा रहा है। प्रचार-प्रसार वाहन द्वारा प्रतिदिन 2-2 ग्राम में 3-3 घण्टे का वीडियो के माध्यम से कार्यक्रम कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है प्रत्येक वैन में 4 नुक्कड़ नाटक कलाकार एक एनचोर एक टेक्निशियन और एक ड्राइवर रहेगा। जिनको मिशन के लिए ट्रेंड किया गया है। उक्त वैन द्वारा 3 घंटे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक और 60 मिनट के वीडियो, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा समुदाय संचालित सम्पूर्ण सहभागिता सी0एल0टी0एस0 कार्यक्रम आदि किये जा रहे हैं। जिले से 30 दिनों का रूट प्लान तैयार कर वैन का उपयोग कर ग्रामों में वीडियो ट्रिगरिंग की जा रही है। सेनीटेशन वाहन द्वारा 30-60 ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के 15 विकास खण्डों की 1077 ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना बनाकर मानक के अनुरूप में शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण कराते हुए 31दिसम्बर तक जनपद को खुले से शौच मुक्त ओ0डी0एफ0 करा दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment