अवैध असलाह फ़ैक्ट्री का भण्डाफोड़; बने-अधबने कुल 38 असलाह बरामद साथ ही एक अभियुक्त गिरफ्तार
फिरोजबाद। जनपद में अवैध असलाह बनाने की एक बड़ी फ़ैक्ट्री का ख़ुलासा किया गया है।मौके से 15 अदद पूर्ण निर्मित 0.315 बोर के और 23 अदद आंशिक-निर्मित असलहे बरामद किए गए हैं। साथ ही साथ फैक्ट्री से भारी मात्रा में यान्त्रिक उपकरण यथा-भट्ठी, कटर, ड्रिल मशीन, बेंच वाइस, छेनी, हथौड़ी, रेती, पाइप इत्यादि मौके से बरामद हुआ और पुलिस को देखकर फैक्ट्री से नफ़र शातिर अभियुक्त (सरगना) को मौके से भागते हुए गिरफ़्तार किया गया जिससे पूछ-ताछ में जो तथ्य सामने आये हैं उस पर अग्रेतर कार्य करने हेतु एक विशेष टीम लगा दी गई है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment