Translate

Sunday, August 20, 2017

दो पक्षों में हुआ झगड़ा ,मौके पर पहुंची 100 नंबर

दो पक्षों में हुआ झगड़ा ,मौके पर पहुंची 100 नंबर

आगरा।। सिकंदरा के.के नगर शिवाकुँज गली न. 7 में  दो पक्षों में झगडा  हो गया जिसकी सूचना पर पुलिस की  पी.आर.वी 17,18,27,29, 11 नंबर और थाना सिकंदरा पुलिस पहुँची । प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा पुत्री दुलीचन्द शर्मा की शादी 13 जुलाई 2016 को पवन पुत्र रामशंकर निवासी पवन बिहार फाउन्ड्री नगर टेढ़ी बगिया से हुयी थी लड़की के ससुराल पक्ष के लोग आये दिन लड़की के साथ मारपीट करते थे जिससे तंग आकर लड़की आपने मायके में आ गयी आज लड़का पक्ष के लोग एक वेगनार स.UP80 EA 6264 से आये और लड़की और उसके भाई माँ ओर बहिन और बाप के साथ मारपीट कर दी और  लड़की का पति फाँसी लगाने लगा  जिसकी सूचना लड़की की बहिन ने 100 पर फोन कर दी। सूचना पर पहुँची पुलिस को ससुराल पक्ष के लोग भाग गये दोनो पक्षों को पुलिस थाने ले गयी पीडिता का कहना है कि  उसका पति और सास ससुर और ननद  फुफीया सास ने लड़की को जान से मारने का प्रयास किया और देवर विपिन और अमन हरिओम श्रीओम सनी कुलदीप आदि लोगों ने लड़की के साथ मार पीट की  है ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार
पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: