तेज रफ्तार वालों का कहर , रहिसजादो ने बाइक सवार दरोगा को रौंदा
आगरा ।। जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र के मानस नगर में दिखा तेज बाइक रफ्तार चलाने वालों का कहर , जिसके नशे में चूर रहिसजादो ने बाइक सवार दरोगा को रौंदा वही बाल बाल बचा दरोगा । तेज बाइक रफ्तार चलाने वाले रहिसजादो कि करतूते कैमरे में कैद हुई साथ ही कार से बीयर की बोतल भी हुई बरामद ।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment