रामलीला महोत्सव 13 सितंबर से शुरू
फीरोजाबाद।। सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति द्वारा रामलीला महोत्सव गणेश पूजन के साथ 13 सितंबर से शुरू होगा। जिसे इस बार बहुत खूबसूरत और एतिहासिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. दिलीप यादव व सचिव आरपी सिंह यादव के अनुसार 15 सितंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम राम का डोला राधाकृष्ण मंदिर से निकाला जाएगा। 16 को जानकी सीता की सवारी राधाकृष्ण मंदिर से रामलीला मैदान पहुंचेगी। 17 को शाम सात बजे राधाकृष्ण मंदिर से श्रीराम बरात निकाली जाएगी। सदर बाजार, घंटाघर, मुहल्ला गंज व कोटला रोड होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। 28, 29 व 30 सितंबर को लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध, अहिरावण व रावण वधलीला का आयोजन होगा। एक अक्टूबर को कुश्ती दंगल व रात को भरत मिलाप लीला का मंचन होगा। दो को गल्ला मंडी में राम की राजगद्दी प्रदान की जाएगी। अर्द्धरात्रि को राम का राज्याभिषेक किया जाएगा।24 को बांसुरी संस्था वृंदावन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 25 सितंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।समिति ने इन कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा, पेयजल, बिजली आदि की व्यवस्था के लिए प्रशासन से मांग की है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment