Translate

Friday, August 25, 2017

सितंबर माह में संगठन की मजबूती के लिए कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश - श्रीमती ज़ाहिदा खान

सितंबर माह में संगठन की मजबूती के लिए कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश - श्रीमती ज़ाहिदा खान

राजस्थान।। हिंडौन विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग श्रीमती ज़ाहिदा खान समन्वयक पूर्व संसदीय सचिव ने ली। ब्लॉक कांग्रेसजन से व्यक्तिगत चर्चा कर आगामी सितंबर माह में संगठन की मजबूती के लिए कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश दिए जिसमे ब्लॉक के वक्ताओं का प्रशिक्षण बीएलए नियुक्त कर ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन के साथ ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन कराने के निर्देश दिये उनके साथ प्रदेश सचिव कांग्रेस विधि मानवाधिकार विभाग सुबोध चंसोरिया युवक कांग्रेस भरतपुर लोकसभा महासचिव विशाल सिंह कृपाल सिंह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह  नरसी पाराशर नफ़ी स अहमद विजय बाला शर्मा आई टी सेल के के डी सहित कांग्रेस जनों ने अपने सुझाब दिए मीटिंग के बाद कांग्रेस के नेता अशोक सिंह ने अपने निवास पर स्वागत किया समन्वयक ज़ाहिदा खान जी के साथ प्रदेश सचिव राजस्थान कांग्रेस विधि मानवाधिकार विभाग सुबोध चंसोरिया अधिवक्ता भरतपुर लोकसभा युवक कांग्रेस महासचिव विशाल सिंह लोहागढ कृपाल सिंह का भी स्वागत किया ।

कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: