भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की मूर्ति मंदिर से चोरी हुई
जंगबहादुरगंज । खीरी । पसगवां कोतवाली क्षेत्र में नगर पंचायत वरवर में प्रसिध्द मंदिरों में वरवर चौकी से कुछ ही दूरी पर मंदिर के ठाकुर द्वारा से भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की मूर्ति बुधवार दिन में चोरी हो गयी । वही पास ही देविस्थान परिसर में स्थित भगवान भोले शंकर शंकर के मंदिर से दान पात्र तथा मंदिर की पूजा थाल से रुपये चोरी हो गये । बताते चले कि रोज की तरह पुजारी बद्रीप्रसाद महंत निवासी शास्त्री नगर वरवर का पुत्र रामू ने सुबह ठाकुर द्वारे को खोलकर पूजा पाठ किया तथा दरवाजा भी रोज की भांति खुला रहा शाम को 6 बजे ठाकुर द्वार का चौकीदार रामकरन निवासी गलरई सब्जी लेकर बाजार से वापस आया तो रामू ने चोकीदार को बताया कि मुर्तिया मंदिर में नही है । यह बात जब पुजारी ने जानी तो शाम देर रात तक मूर्तियों को इधर उधर खोजा गया लेकिन कोई भी सफलता हाथ नही लगी । मंदिर से चोरी की सूचना पुजारी बद्रीप्रसाद महंत ने स्थानीय पुलिस चौकी पर दी चौकी प्रभारी ने चौकीदार तथा पुजारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक चोरी गई मूर्तियों के बारे में पुलिस ने कोई भी सुराग हासिल नहीं कर पाया है । बुधवार की बीती रात मंदिर में चोरी से आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है चोरी गई मूर्ति को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment